अल्मोड़ा, दिसम्बर 3 -- जीआईसी स्यालीधार में जिला स्तरीय बाल मेला लगा। इसमें बच्चों की ओर से चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से लगे बाल मेले में रंगोली में जीआईसी खूंट पहले, जीआईसी स्यालीधार दूसरे,जीआईसी रैंगल तीसरे, मेहंदी में नेहा पहले, योगिता आर्य दूसरे, काजल बिष्ट तीसरे, आशु भाषण में भावना जोशी पहले, गीतांजलि तिवारी दूसरे व अंजली आर्य तीसरे स्थान पर रहीं। जीआईसी स्यालीधार के प्रधानाचार्य उमेश पांडे की ओर से लिखित किताब पाई का विमोचन किया गया। विधायक मनोज तिवारी ने स्कूल में ई लाइब्रेरी विकसित करने के लिए 25 हाफ चेयर, टेबल, अलमारी व प्रिंटर अगले वित्तीय सत्र में देने की घोषणा की। छात्रा महिमा कोहली ने स्कैच बनाकर विधायक को भेंट किया। यहां स...