औरंगाबाद, अगस्त 30 -- कुटुंबा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दधपा में इको क्लब और यूथ क्लब के बच्चों ने शनिवार को विद्यालय परिसर के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया। बच्चों ने हाथ में झाड़ू थामी और विद्यालय के आसपास के क्षेत्र की सफाई की। इस दौरान रागिनी, पल्लवी, काजल, राधिका, वैभव, राज, कौशिक, अमर, नैतिक, सौरभ, अनन्या और प्रतिज्ञा सहित अन्य बच्चों ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया। अभियान के अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली और स्वच्छता से संबंधित कई गतिविधियां कराई गईं। बच्चों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ भी ली। शिक्षकों का कहना है कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और समाज के बीच एक सकारात्मक संदेश जाता है। हेडमास्टर अविनाश चंद्रशेखर के देखरेख में यह कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों सीख मिलती है। विद्याल...