धनबाद, जून 30 -- झरिया। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को आगामी गुरुपूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए गुरु के प्रति श्लोक का अभ्यास बच्चों को कराया गया। इसके अलावे संस्कृत में गणेशजी के 12 नाम, सूर्य भगवान के 12 नाम, पहाड़ा, सुभाषित ,अंताक्षरी,संभाषण आदि का अभ्यास कराया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने किया। अखिल देव एवं उनके परिवारजनों ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर वैद्य सुखलाल पंसारी विशेष रूप से उपस्थित थे। पाठशाला में लक्ष्मी, वैष्णवी, सानवी, कुमकुम, सुहानी, तृषा, चेल्सी, माहिरा, वेदिका, माही, प्राची, प्रतिभा, नयना, आस्था, श्रद्धा, लाडो , दीपिका, अनिरुद्ध, अर्णब, हर्ष कुमार, ऋतुराज, अंश, अनिकेत, आर्यन, युगवीर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस...