रामपुर, फरवरी 18 -- हिन्दुस्तान और रेडिको खेतान की नोवीं डबलोथॉन रंगारंग कार्यक्रमों से सतरंगी हो गई। देश भक्ति का तराना भी गूंजा। रात का अंधेरा छटा भी नहीं था कि फिजिकल कालेज मैदान पर स्कूली बच्चों को आगमन शुरू हो गया। तड़के से ही मैदान में धावको की भीड़ भी जुटना शुरू हो गई। रंग-बिरंगी गुब्बारों की सजावट से मैदान शानदार दिखाई दे रहा था। आनंद कान्वेंट के बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। वही माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के बच्चो ने मंच पर मार्शल आर्ट का कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को मार्शल आर्ट के प्रति जागरुक किया। रेडिको की ओर से बच्चों ने योगा की प्रस्तुति कर लोगों को योग का महत्व बताया और लोगो को करो योग रहो निरोग का संदेश देकर योग के प्रति जागरुक किया। वहीं हिन्दुस्तान डबलोथॉन के स्पॉसर रेडिको खेतान की...