सिद्धार्थ, सितम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव 2025 में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रतिभाग करने के लिए शुक्रवार को आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर परिसर में कैंप लगाया गया। खेलों में रुचि रखने वाले विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। दौड़ लघु एवं दीर्घ दूरी, वालीबाल, क्रिकेट फुटबॉल जैसे आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारम्परिक खेल खो-खो, कबड्डी इत्यादि खेलों में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। विद्यालय के संचालक नितेश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी समेत उमेश यादव, शोभनाथ यादव, संतोष कुमार यादव, संदीप राव, रुचि उपाध्याय, रीता जायसवाल, श्वेता पटवा, बिंदु विश्वकर्मा, अन्नू जायसवाल, रूबीना खातून, प्रेमलता पासवान, सरिता जायसव...