धनबाद, जून 27 -- झरिया। संशोधित झरिया मास्टर प्लान की मंजूरी मिलने के बाद कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस के बच्चों ने झरिया शहर और कोलियरी क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने मांग किया कि कोयला खदानों में चोरी छुपे कोयला खनन करने वाले बाल श्रमिकों के कल्याण के लिए योजना लाए तथा झरिया को बचाने की मांग सरकार से की। कहा कि आग प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित करें। लेकिन आग से भी शहर को बचाने का काम करें। मास्टर प्लान से झरिया के अस्तित्व के खतरा मुक्त करें। रैली झरिया के चिल्ड्रन पार्क स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया जो लिलोरी पथरा, पांडे बेरा सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। रैली का नेतृत्व समाज सेवी व शिक्षक पिनाकी राय कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...