गंगापार, सितम्बर 10 -- नगर पंचायत कोरांव स्थित रजवन्ती देवी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाते हुए डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में शिष्टता और आदर्श परम्परा को अपनाते हुए सभी गुरुओं को तिलक लगाकर कर माल्यार्पण किए और उपहार देकर सफलता का आशीर्वाद लिए। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। प्रबंधक अशोक कुमार शुक्ल ने केक काटकर बच्चों के उत्साह में चार चांद लगा दिए। अंशिका वर्मा, अंजली पाल, साक्षी पांडेय, श्रेया, साहिबा बानो आदर्श साह अल्शमद और शुभ सिंह ने विभिन्न गीत व डांस और हास्य व्यंग्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या प्रीती तिवारी, माहेश्वरी तिवारी, शीला पाल, पुष्पेन्द्र शुक्ल, विद्या धर द्विवेदी, शकीना , सुषमा और सुरेन...