गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। हम तुम रोड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बाल लीला धार्मिक समिति ने राधा रानी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस उत्सव को सफल बनाने में यशोदा हॉस्पिटल और बर्खा मेडिकोज ने सहयोग किया। साथ ही हम तुम रोड स्थित सात सोसाइटी के लोगों ने भी उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में भजन संध्या, रासलीला, बाल लीलाएं और झांकी दर्शन का आयोजन किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहे। कृष्णा, राधा, हिमांशी, केशवी, वाणी, धानी, दमायरा, जिया, परी, युगांश, आर्यन, अंशुल शर्मा, अंश, अक्षित, तनुष, सुनिता प्रजापति, ममता त्यागी और आराध्या आदि बच्चों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण करना है, बल्कि क्षेत्रीय सद्भावना और सामाज...