अल्मोड़ा, अगस्त 26 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की ओर से अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल के तहत मंगलवार को एकल कुमाउनी लोकगीत गायन प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने विभिन्न पारंपरिक कुमाउनी लोकगीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। मंगलवार को नगर के एक होटल में हुई प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के 80 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की ओर से पारंपरिक कुमाउनी लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियां दी गई। उनके गीतों में पहाड़ की संस्कृति, प्रेम, विरह, प्रकृति और पारंपरिक जीवनशैली की झलक देखने को मिली। दूसरे सत्र में 10 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता हुई। अल्मोड़ा नगर के अलावा पेटशाल से भी स्कूली बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने लोकसंस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। यहां डॉ. वसुधा पंत, डॉ. दीपा गुप्ता, मीनाक्षी पाठक...