देहरादून, मई 19 -- स्प्रिंग हिल्स स्कूल अजबपुर कला में सोमवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंग्रेजी में छात्र छात्राओं ने आनलइान और आफलाइन क्लास के महत्व और हिंदी में आज की पीढ़ी में सहनशीलता की कमी विषय पर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता का शुभारंभ आईआईपी के रिटायर वैज्ञानिक आरपीएस बिष्ट,डायरेक्टर क्षितिज फरासी, प्रिंसिपल डा. डीपी पुरोहित, उप प्रधानाचार्य पूर्णिमा सेमवाल और कोऑर्डिनेटर शीतल चंदेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। हिंदी वाद विवाद में पक्ष में हर्षित जोशी, विपक्ष में आरव रांगर,अग्रेजी में पक्ष में दिव्यांश डोभाल और विपक्ष में वैष्णवी थापा ने प्रथम स्थान पाया। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...