बलरामपुर, जुलाई 11 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला में ईको क्लब की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक असलम शेर खान व इको क्लब के संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने बच्चों के साथ कालेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार व औषधीय पौधे लगाए। निदेशक असलम शेर खान ने कहा कि फलदार और औषधीय पौधों को लगाने से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलती है। कहा कि पौधारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान छात्रों को पौधों को संरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। बच्चों ने विद्यालय परिसर में रोपे गए छायादार और फलदार पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया। कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने में पेड़ों की कितनी अहमियत है। यह पूरी दुनिय...