बागपत, सितम्बर 17 -- काठा गांव के एनएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों में ओजोन परत संरक्षण के पोस्टर बनाए। अतिथियों ने पराबैंगनी किरणों से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूल के प्रबन्धक आनंद चौधरी ने बच्चों को ओजोन पर्व के लाल, कारण एवं महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया। ओजोन परत सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से होने वाली घातक विभारियों जैसे कैंसर व मोतिया बिंद आदि से रक्षा करती है। साथ ही ओजोन परत के संरक्षण के उपाय बताया। वनों की कटाई रोकना, अधिक पेड़ लगाने व वायु प्रदूषण को कम करने का आव्हान किया। विज्ञान विषय के अध्यापक विपुल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कक्षा 9 की छात्रा शगुन त्यागी, खुशी चौधरी, बादल चौधरी व शिक्षकों में तनु, विका...