बांका, अगस्त 17 -- बांका, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांका के शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल परिसर में झंडोतोलन के बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशक बेबी कुमारी द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई। इसके उपरांत बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें 'ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित प्रस्तुति ने विशेष रूप से दर्शकों का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों और देशभक्ति गीतों ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। दर्शकगण बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहे। विद्यालय के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने बच्चों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में देशप्रेम और संस्कार का संचार करत...