नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर एक मां ने अपनी दो बेटियों को बेरहमी से पीटा। बात इस हद तक पहुंच गई कि बेटियों को अभयम महिला हेल्पलाइन पर फोन करना पड़ गया, जिसके बाद उन्हें दादा-दादी के घर भेजा गया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां घर के खाने से ऊब चुकी थी और इसलिए उन्होंने बाहर से खाना ऑर्डर कर लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दो लड़कियों ने अभयम महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मां ने उन्हें पीटा है। जब एक टीम मौके पर पहुंची, तो लड़कियों ने काउंसलरों को बताया कि उनके माता-पिता का पांच साल पहले तलाक हो गया था। उनका भाई अब उनके पिता के साथ रहता है और वे अपनी मां के साथ रहती हैं। क काउंसर ने बताया कि लड़कियों के उन्हें बताया...