सहारनपुर, दिसम्बर 13 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिलेभर में 12 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को परीक्षा संपन्न कराई गई। कुल 80 सीटों के लिए 5584 बच्चों ने आवेदन किया था, जिसमें से 4265 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 1319 बच्चे अनुपस्थित रहे। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लॉक स्तर पर आयोजित परीक्षा का संचालन खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा किया गया। परीक्षा प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज नागल में 282, जनता इंटर कॉलेज बेहट में 363, गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान में 422, केएलडीएम इंटर कॉलेज नकुड में 383, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बलियाखेखी में 232, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज सहारनपुर में 273, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवबंद में 260, डीसी जैन इंटर कॉलेज सरसावा में 289, सियाराम इंटर कॉलेज ग...