सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, एक संवाददाता। जीरादेई प्रखंड स्थित चांदपाली गांव के ब्लू बेल पब्लिक स्कूल में बुधवार को ओलंपियाड परीक्षा के फार्म भरने को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। स्कूल के निदेशक शेख अब्दुल मन्नान, प्राचार्य नुजहत परवीन और सचिव गुफरान अली के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक फार्म भरकर प्रतियोगिता में शामिल होने की तैयारी की। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान की इस शैक्षणिक पहल की स्कूल परिवार ने सराहना की। बच्चों ने इसे अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर बताया। फार्म भरते ही छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्र तौफीक अंसारी, मो. अरहाब अंसारी, इफरा हुसैन, आसिफ, रंजन, फैयाज, मुस्कान, आदिल, सना खातून, तौफीक रजा, सैफ, अभय, ज्या कुमारी, सूफिया, साजिया, फैजान, शाहिद, आरुषि सहित कई बच्चों ने ओलंपियाड में भागीदारी ...