हरिद्वार, नवम्बर 8 -- जगजीतपुर स्थित द ज्ञान गंगा एकेडमी में शुक्रवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने उत्तराखंड के लोकप्रिय गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने सभी को रजत जयंती की बधाई देते हुए उत्तराखंड के इतिहास एवं सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। एक्टिविटी इंचार्ज प्रियंका ने बताया कि बच्चों ने उत्तराखंड राज्य गीत, मैं पहाड़न, कासें की थाली, नग बढ़िया... जैसे प्रसिद्ध गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। शिक्षिका बन्दना डबराल ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन जीत लिया। प्रतियोगिता में प्रथम कैटेगरी में कक्षा एक की परिधि ने प्रथम, दीक्षा ...