पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाईल्ड वेलफेयर सोसाइटी की बच्चियों ने आईटीबीपी 14वीं बटालियन के अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को राखी बांधी। शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन आईटीबीपी 14वीं बटालियन के सेनानी राम भरत सिंह कुशवाहा के निर्देशन में किया गया। इस दौरान बच्चियों ने पारंपरिक परिधान में आकर जवानों को राखी बांधी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। बाद में कमान अधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सुरक्षाबलों और आम जनता के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूती मिलती है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...