रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा नर्सरी से लेकर पाँचवी तक के बच्चों ने अपने माताओं के प्रति अपने अभिवादन व्यक्त करने के लिए क्राउन, बैज और कार्ड बनाया। इन गतिविधियों को पूरा करने के लिए शिक्षिकाओं ने बच्चों की मदद की। गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का प्रचलन है और इसी कारण बच्चों ने इस गतिविधि का आनंद लिया। प्राचार्य हरजाप सिंह के अनुसार यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी मां ने हमारे लिए क्या-क्या त्याग किए हैं और किस तरह योगदान दिया है। आज की गतिविधि प्रयोगात्मक गतिविधि पर आधारित थी। जिसमें बच्चों ने कार्ड, बैज और क्राउन बनाकर सीखा। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रमुख सरदार परमदिप सिंह कालरा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लाम्बा , सरदार हर...