धनबाद, अप्रैल 28 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को बच्चों को आगामी अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं आद्य शंकराचार्य जयंती आदि पर्व त्योहारों को ध्यान में रख कर श्लोक का अभ्यास कराया गया। साथ संस्कृत में सभी देवी देवताओं की प्रार्थना, संस्कृत में अंताक्षरी, पहाड़ा, विभिन्न फलों के नाम आदि पढ़ाया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य प्रदेश धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बलदेव पांडे ने किया। पदमा बेन दवे की ओर से बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पाठशाला में हर्षिका गोयल, वैष्णवी कुमारी, सानवी कुमारी, सौम्या कुमारी, सुहानी कुमारी, आलिसा, परी, दीपिका,कुमकुम, लक्ष्मी, दिव्या, संस्कृति, सुधा, प्रतिभा, तृषा , आयशा, चेल्सी, महिरा, ऋतुराज, आर्यन, अभिषेक, राजवीर, अनमोल...