चतरा, सितम्बर 30 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के इचाक खुर्द में बच्चों द्वारा नवरात्र में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया है। यह नृत्य प्रतिदिन संध्या आरती के बाद रात 11:00 तक चलती है। इसमें 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे एवं बचिया शामिल होती हैं ।इस कार्यक्रम में बच्चों के आकर्षक और मनोहर प्रस्तुति से सभी दर्शक झूम उठते हैं ।डांडिया नृत्य देखने के लिए इचाक खुर्द,सिउरिया, चंदिया ,कसियाडीह, इचाबार ,जानकी नगर, डमौल ,बोगासाडम, जगन्नाथी ,गोपेरा आदि के सैकड़ो महिला पुरुष पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई स्थानीय वालंटियर नियुक्त किए गए हैं। सड़क पर यातायात बिना बाधित किए हुए इस कार्यक्रम से लोग काफी बाग बाग हो रहे हैं। बच्चों में यह हुनर गिद्धौर के एक प्रशिक्षक द्वारा भरा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...