बलरामपुर, अगस्त 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक विद्यालय खगईजोत, सिटी मांटेसरी स्कूल एवं आईएसबी कॉन्वेंट स्कूल धर्मपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। सीएमओ ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई दोनों पर नकारात्मक असर डालता है। यह एनीमिया, कुपोषण और शारीरिक व मानसिक विकास में रुकावट पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले के सभी एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर किशरियों को कृमिनाशक दवा दी जाएगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम, शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रियता से भागीदारी निभाई। सीएमओ ने अभिभावकों से अपील किया कि ...