हापुड़, मई 12 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों ने 1857 की क्रांति में भाग लेने वाले महान देशभक्तों की जीवन गाथा और उनके जीवन आदर्शों के बारे में भाषण, नाटक और कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के सभी बच्चों को 1857 की क्रांति पर आधारित बनी एक फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें 1857 से लेकर 1947 तक की विभिन्न घटनाओं का चित्रण किया गया। बच्चों ने उक्त फिल्म को बहुत ध्यान से देखा। कक्षा 8 की लड़कियों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका में प्रस्तुति की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि हमें देशभक्ति की भावना अपने मन में रखनी चाहिए और आजकल के हालात को देखते हुए हर व्यक्ति को हर तरीके से भारतीय सेना और भारतीय नेतृत्व के साथ रहना चाहिए। विद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और डायरेक्टर...