अमरोहा, अक्टूबर 3 -- अमरोहा, संवाददाता। मैढ़ क्षत्रिय सोनार समाज सेवा समिति के वार्षिक परिचय सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। एकजुट होकर समाज उत्थान की दिशा में काम करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि पूर्व एसडीओ बीएसएनएल गिरीश वर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना चाहिए। गुरुवार को मोहल्ला वासुदेव रोड स्थित स्वर्णकार भवन में समिति का वार्षिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्कार विहीन बच्चा समाज के साथ ही देश के लिए भी घातक होगा। समाज हित में बच्चों को संस्कार अवश्य दें। समाज के लोग एक-दूसरे का अधिक से अधिक सहयोग करें। स्वयं जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करें। अपनी जिम्मेदारी का समझें और समाज हित में एकजुट होकर काम करें। विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि जब...