एटा, फरवरी 7 -- लगातार चल रही शीतलहर से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार के कारण मेडिकल कालेज की बालरोग ओपीडी में बीमार बच्चों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ओपीडी में आने वाले अधिकांश बच्चों को सर्दी, जुकाम के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सर्दी का असर फेफड़ों तक जाने पर बच्चे की हालत गंभीर हो जाती है। बालरोग चिकित्सकों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वह बच्चे को सर्दी होने पर घरेलु नुस्खे आजमाने के बजाय चिकित्सक की सलाह से उपचार कराएं। शुक्रवार को मेडिकल कालेज की बालरोग ओपीडी में 175 बीमार बच्चे उपचार लेने के लिए पहुंचे। इसमें से अधिकांश सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित बच्चे हैं। सर्दी, जुकाम की वजह से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही। ऐसे बच्चों को बालरोग वार्ड में भर्ती कर भाप दिलाने का कार्य कराया गया। इसके अलावा ऑक्स...