गोंडा, मई 17 -- गोण्डा, संवाददाता। राधे फाउण्डेशन और आई चेंज संस्था की ओर से सर सैयद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में शनिवार को हीट वेव जागरूकता एवं सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भीषण गर्मी (लू) से हिफ़ाजत के तौर-तरीकों से वाकिफ़ कराना था। प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने लू के दौरान अपनाई जाने वाली एहतियाती (तदबीर) से लेकर, लू से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत राहत देने वाले उपायों की अमली तालीम दी। छात्राओं ने विभिन्न सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया, जिनका उत्तर प्रशिक्षक ने बेहद संतोषजनक ढंग से दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या फरीदा ने कहा प्रशिक्षण हमारे छात्राओं के लिए बहुत अहम रहा है। जिस तरह से मौसमी बदलाव से परेशानियाँ बढ़ रही हैं , ऐसे में इस तरह की जानकारी निहायत ज़रूरी है। कार्यक्...