संतकबीरनगर, फरवरी 22 -- संतकबीरनगर। प्रत्येक बच्चे को हिंसा से मुक्त बचपन मिलना चाहिए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश में बच्चों से संबंधित विभिन्न कानून बनाए गए हैं। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कही। वह शुक्रवार को खलीलाबाद पब्लिक स्कूल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों के प्रति कानून में किए गए विभिन्न प्रावधानों के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव , डॉ विवेक खन्ना, वीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...