कुशीनगर, नवम्बर 13 -- बोदरवार। छोटे बच्चों में सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म, स्पीच की समस्या, हकलाना, तुतलाना, काक्लीयर इन्प्लान्ट, डिले डेवलपमेंट, आवाज का पतलापन, आवाज का भारीपन जैसी बीमारियों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए फिजियोथेरेपी और स्पीच थेरेपी अपनाई जाती है। इस विधि की जानकारी लोगों में बहुत कम है। जागरूकता के अभाव में लोग इधर-उधर भटककर अपना नुकसान कर रहे हैं। ये बातें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. त्रयंबक पांडेय ने कहीं। वह बोदरवार में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। डॉ. पांडेय ने कहा कि बच्चों के अलावा बड़ों में गर्दन दर्द, कमर दर्द, जोड़ों और घुटनों का दर्द, पैरों में झनझनाहट, मुंह में लकवा आदि का इलाज फिजियोथेरेपी विधि से आसानी से किया जा सकता है। 16 नवंबर को बच्चों के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन हरसेवकपुर, गोरखपुर में किया गया है।...