रुडकी, अगस्त 7 -- शेफील्ड स्कूल में गुरुवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें बच्चों को फलों और सूखे मेवों के लाभ तथा उनकी विविधताओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में चित्रों के माध्यम से बच्चों को फलों के प्रकार और उनके फायदे समझाए गए। शिक्षकों ने बच्चों को फलों की विविधता और स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के निदेशक डीके शर्मा और प्रधानाचार्य डॉ. रूचि रावत ने बताया कि छोटे बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों को प्रकृति के सबसे अद्भुत उपहार फलों और उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में समझाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...