हाजीपुर, सितम्बर 29 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र 'स्वच्छता हीं सेवा अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सहोरी और उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर राम विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठ का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति अभिभावक माताओं को जागरूक किया गया। मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सहोरी में आयोजित शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी अभिभावक माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने कहा कि माँ अपने बच्चे के लिये सबसे ज्यादा चिंतित रहती है। बच्चा पढ़ने के साथ साथ कैसे स्वस्थ रहे इसकी चिंता घर में सबसे ज्यादा माँ ही करती है। यही कारण है कि इस संगोष्ठी में केवल मां को ही विशेष आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी स्वच्छता अभियान का पखवाड़ा चल...