मधेपुरा, जुलाई 14 -- मधेपुरा,नगर संवाददाता। मधेपुरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा महावद्यिालय के सभागार में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग पटना के सदस्य डॉ सुग्रीव दास ने कहा कि बच्चे हमारे समाज के भवष्यि हैं। हमें यह सुनश्चिति करना होगा कि उन्हें वह सब कुछ मिले जो उन्हें एक स्वस्थ, खुशहाल और सफल जीवन जीने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें यह भी सुनश्चिति करना होगा कि बच्चे किसी भी प्रकार के शोषण, उपेक्षा, या दुर्व्यवहार के शिकार न हो। बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी जैसी प्रथाएं बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। ऐसी प्रथाओं को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करना होगा। डॉ. सुग्रीव ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की भी आवश्यकता है...