पिथौरागढ़, नवम्बर 27 -- डीडीहाट,संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल की 11वीं बटालियन ने राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट में स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया। गुरुवार को द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी के नेतृत्व में जवान व अधिकारी विद्यालय पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों व जवानों ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में सफार्इ की, साथ ही छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी। बताया इस अभियान का उद्देश्य छात्रों, युवाओं व स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता व सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। बताया कि बटालियन के ओर से भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...