गंगापार, जुलाई 12 -- सुबह सात बजे के लगभग पकरी सेवार गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। बस टेढ़ी होता देख इसमें सवार बच्चे चीख पुकार करने लगे। शोरगुल सुन पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। बस पर सवार बच्चों को उतार उनके घर सूचना दी तो अभिभावक पहुंचे और बच्चों को घर ले गए। सूचना स्कूल संचालक को हुई तो स्कूल के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी के सहारे बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया। सुबह सात बजे के लगभग मेजारोड पंडित का पुरा गांव स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेने पकरी सेवार गांव पहुंची थी। वहां से बच्चों को लेकर गांव से चली तो कुछ दूर पर सड़क के बीच एक लड़का आ गया, इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर बस से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस का एक पहिया सड़...