मेरठ, अक्टूबर 10 -- मवाना क्षेत्र में किशनपुर बिराना मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे दो गांवों के 26 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस सामने से आ रही भैंसा बुग्गी को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पटरी से उतरकर खेत में जा घुसी। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े और बच्चों को बस से उतारा। सूचना मिलते ही अभिभावक भी मौके पर दौड़ पड़े। हादसे में पांच बच्चे घायल हुए हैं। पुलिस ने स्कूल बस को क्रेन से उठवाया। मीवा गांव स्थित एसआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस को लेकर चालक किशनपुर बिराना और ततीना के बच्चों को लेकर सुबह करीब आठ बजे मीवा गांव जा रहा था। किशनपुर बिराना गांव से आगे सामने से आ रही भैंसा बुग्गी को बचाने के प्रयास में बस सड़क पटरी से उतरकर खेत में जा घुसी। चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो बच्चों के सिर और पैर आग...