नई दिल्ली, जुलाई 29 -- अगर सुबह उठते ही आपको सबसे पहली टेंशन यह रहती है कि बच्चे के स्कूल लंच में ऐसा क्या बनाकर दें, जो वो पूरा लंच ना सिर्फ खुशी-खुशी खाकर आएं बल्कि उसकी सेहत के लिए हेल्दी और स्वाद में टेस्टी भी हो तो ट्राई कर सकती हैं टेस्टी क्रिस्पी मलाई पराठा। इस पराठे में मलाई की सॉफ्टनेस और मसालों का हल्का स्वाद दोनों एक साथ मिलते हैं। जो इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट बनाते हैं। इतना ही नहीं यह पराठा खाने में जितना टेस्टी है बनाने में उतना ही आसान भी है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी मलाई पराठा। मलाई पराठा बनाने के लिए सामग्री -2 कप गेहूं का आटा -आधा कप फ्रेश मलाई -2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च -2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया -1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक -आधा छोटा चम्मच जीरा पाउडर -आधा...