मऊ, जुलाई 15 -- पूराघाट। कोपागंज शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय से सोमवार सुबह स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल शिक्षकों और बच्चों ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। जागरूकता रैली से पूर्व विद्यालय परिसर में खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने पौधरोपण किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरूकता परक स्लोगन लिखे नारे के साथ ही आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, समग्र शिक्षा अभियान का है कहना, पढ़ने जाए सभी भाई-बहना आदि नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। एसआरजी अरविन्द पांडेय ने कहा सत्र 2025-26 का प्रारम्भ पहली अप्रैल से हो गया है। इस मौके पर स...