रामगढ़, सितम्बर 15 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के झारखंड उत्खनन परियोजना 15 नंबर चेक पोस्ट के पास सोमवार को अक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल बस को रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल बस पूर्व में पचमो पंचायत के बच्चों के अलावे केदला तीन नंबर, केदला एक नंबर, कलाली मोड, केदला दो नंबर और चोपड़ा मोड़ के बच्चों को ले कर जाती थी। लेकिन इधर 15-20 दिनों से स्कूल बस लईयो से गोसी होते हुए केदला नौ नंबर के रास्ते स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही है। जिसकी वजह से अन्य बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जब लोगों ने ड्राइवर से बात की तो उसने यह स्वीकार किया और कहा कि अब यह बस मुख्य मार्ग से होते हुए जाएगी। मौके पर ड्राइवर ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बस में बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाता है। जिसकी वजह से बस कई जगह रोड में बने ब...