मुंगेर, जून 1 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद प्रखंड में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों को बताया पढ़ेंगे, बढ़ेंगे व सीखेंगे हम की थीम पर सरकारी स्कूलों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय से मिलने वाले सहयोग के बारे में अभिभावकों को बताना है। साथ ही गर्मी की छुट्टी के दौरान विद्यार्थियों के सतत सीखने के लिए अभिभावकों को सशक्त और जागरूक बनाना है। शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को स्कूल की तरह घर में भी पढ़ाई का बेहतर माहौल दें। संगोष्ठी में सबसे पहले वर्ग शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा में अभिभावकों का स्वागत किया। साथ ही स्कूलों में सरकार द्वारा दी जाने वाली शिक्षण सहायक सामग्रियो...