पलामू, अगस्त 29 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज शहर के खाप कटैया मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने प्रयास कार्यक्रम को गति देने को लेकर गुरुवार को घर घर जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया। खाप कटैया स्कूल के शिक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए घर घर अभिभावकों एवं बच्चों से संपर्क किया जा रहा है। ताकि किस कारण से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है,इसकी जानकारी मिल सके। न्होंने कहा कि अभिभावकों से संपर्क करने के बाद स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ रही है। सीआरपी अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि प्रयास कार्यक्रम को गति देने के लिए शिक्षक घर- घर जाकर अभिभावकों से मिलने का काम कर रहे है। जो बच्चे लगातार तीन दिन स्कूल नहीं आ रहे है, उनके अभिभावकों से स्कूल नही आने का कारण भी पूछा जा रहा...