सीवान, जुलाई 15 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में शनिवार को भारत स्काउट गाइड सीवान के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रथम सोपान, दृतीय सोपान, तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का समापन हो गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह का शुभारंभ प्राचार्य विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर किया। शिविर में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे एएसआई योगेन्द्र पासवान ने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा का मुख्य उद्देश्य समाज और देश की सेवा के लिए अनवरत रूप से हर समय तैयार रहकर अपने कर्तव्य का पालन करना है। इस शिक्षा से मानवता, परिपक्वता, आत्मनिर्भर, और स्पष्टवादिता विकसित होती है। आज के निरीक्षण और प्रशिक्षण में प्रार्थना, झंडा गीत, भोजन बना...