बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- सेवा भारती की ओर से संचालित चन्द्र लोक संस्कार केंद्र के बच्चों को रविवार को समाजसेवी रंजना गौतम के सहयोग से दिल्ली भ्रमण पर भेजा गया। जिसमें से अधिकांश बच्चे पहली बार दिल्ली गए है। सेवा भारती समाज के शोषित और दलित समाज के बीच कार्य करती है। जिलाध्यक्ष अविनाश तायल ने बताया कि सेवा भारती का उद्देश्य उस वर्ग को मुख्य धारा में लाना है। जो वर्ग पीछे रह गया है। इस उद्देश्य को लेकर ही बच्चों को रोजाना संस्कार केंद्र पर पढाया जाता है। उनकी आवश्यकता का भी ध्यान सेवा भारती द्वारा रखा जाता है। इसके क्रमबद्ध बच्चों को दिल्ली भ्रमण के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...