बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। बच्चों को सुशिक्षित बनाने एवं उन्हें अच्छा संस्कार देने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। अभिभावकों को जागरूक हुए बिना बच्चों को अच्छी शिक्षा देना संभव नहीं है। यह बातें प्रखंड विकास अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने कहीं। शनिवार को मध्य विद्यालय दौलतपुर में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ने कहा कि केवल शिक्षकों के भरोसे बच्चों को सुशिक्षित नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल में कुछ घंटे की एक निश्चित अवधि में विद्या अध्ययन करते हैं। इस अवधि में ही शिक्षक बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करते हैं। शिक्षक विषयवार किताबी ज्ञान देते हैं। परन्तु बच्चे अधिकतर समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताते हैं। उन्होंने कहा क...