लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय स्थित प्रो. बोनो क्लब ने लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना में पॉक्सो अधिनियम 2012 पर कार्यशाला का आयोजन किया। छात्र संयोजक आदित्य राज सोनी की अगुवाई में कृतिका, सार्थक, सना और शिवरंजनी ने पॉक्सो अधिनियम के विभिन्न कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर चर्चा की। कार्यशाला में बच्चों और शिक्षकों को पॉक्सो अधिनियम 2012 के प्रावधानों के बारे में बताया गया। बच्चों की डिजिटल सुरक्षा और इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी भी शोषण या असुरक्षित स्थिति की जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 हमेशा उपलब्ध है। इस दौरान कक्षा छह से आठ तक के लगभग 500 से अधिक बच्चे मौजूद रहे। संदेश दिया गया कि बच्चों को सुरक्षित और खुशहाल बचपन ...