गाजीपुर, अगस्त 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। पशुपालन विभाग कुपोषण मुक्त गाजीपुर बनाने के लिए बाल विकास पुष्टाहार विभाग का सहयोग करेगा। अब एनिमिक, गर्भवती व धात्री महिलाओं सहित सैम मैम बच्चों का कुपोषण मिटाने के लिए परिजनों को नि:शुल्क दुधारू गाय देगा। यही नहीं, इच्छुक परिजनों को गो पालन के लिए विभाग प्रतिदिन 50 रुपये भी देगा। इससे कुपोषण की जंग लड़ने में सहयोग तो मिलेगा ही। साथ ही छुट्टा मवेशियों के अधिभार से जूझ रही गोशालाओं को भी राहत मिलेगी। इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से पहल भी शुरू कर दिया गया है। जिससे जल्द जल्द जनपद कुपोषण मुक्त हो सके। शासन के निर्देश पर जिले में निराश्रित पशुओं को रखने के लिए गोवंश बनाये गये हैं। हालांकि आश्रय केंद्रों में गोवंशों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं एनीमिक महिलाओं व सैम मैम (ऐसी अवस्था हैं जिस...