गया, मई 21 -- जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बुधवार को एक होटल में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग व जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला गया जी को प्रेरक जिला बनाने के लिए चिंतन व योजना निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीईओ डॉ. ओम प्रकाश ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह शिक्षण पद्धति छार्चा को प्रयोगात्मक ढंग से सीखने हेतु प्रेरित करती है। इससे न केवल विद्यार्थियों की संलग्नता बढ़ती है, बल्कि शिक्षक आनंददायी तरीके से बच्चें को सिखा सकेंगे। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं की भागीदारी में हो रही वृद्धि की सराहना की। डीपीओ असगर आलम खां ने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग बच्चों के लिए एक अद्भुत पहल है। इसके माध्यम से वे खेल-खेल में सीखते हैं। उन्होंने शिक्षकों को भी इस प्रक्रिया ...