बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- बच्चों को सिर्फ ज्ञान नहीं, संस्कार भी देते हैं शिक्षक बरबीघा में उत्कृष्ट शिक्षकों को डीएम ने किया सम्मानित फोटो् शिक्षक डीएम: बरबीघा में शिक्षकों को सम्मानित करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। बरबीघा, हिृन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को आदर्श विद्या भारती स्कूल में निजी विद्यालय एवं बाल कल्याण संघ द्वारा शिक्षक समारोह सम्मेलन हुआ। डीएम आरिफ अहसन, डीईओ मो. तनवीर व पूर्व सिविल सर्जन डा कृष्ण मुरारी प्रसाद ने समारोह की शुरुआत की। सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों तथा सेवानिवृत शिक्षकों को डीएम ने सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार, एक्सीलेंस कान्वेंट विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार, गोल्डन एरा इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका रश्मि कुमारी, सेवानिवृत शिक्षक अमर प्रसाद सिंह समेत कई शिक्षक शामिल ह...