देहरादून, दिसम्बर 3 -- देहरादून। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को किशोरों के बदलते व्यवहार, मानसिक दबाव, अध्ययन आदतों और भावनात्मक जरूरतों पर दो दिन की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बाल मनोवैज्ञानिक डॉ. जगदीश सदीज़ा ने उन्हें पढ़ाई की अच्छी आदतों सहित अन्य चीजों की जानकारी दी। पहले दिन नन्हे बच्चों से जुड़ी चुनौतियों, माता-पिता की भूमिका और घर में अनुकूल वातावरण बनाने पर चर्चा हुई। दूसरे दिन किशोरावस्था की जिज्ञासाओं, परीक्षा तनाव, मोबाइल और स्क्रीन उपयोग, तथा संवाद की कमी जैसी समस्याओं पर विशेष सत्र हुए। अलग-अलग आयु समूहों के लिए पृथक बैठकें रखी गईं, जिससे अभिभावकों को खुले रूप से प्रश्न पूछने का अवसर मिला। विद्यालय के निदेशक पंकज होलकर और प्रधानाचार्या हर्लीन कौर चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास क...