शामली, मई 5 -- सोमवार को इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिलौन में पढने वाले बच्चों को कचरा प्रबंधन के विषय में जानकारी देते हुए हरित शिक्षिका शबनम और प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. उपमा शर्मा के द्वारा जागरूक किया गया, और जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया को कराया गया। जिसमें बच्चों ने कचरें से जैविक खाद बनाना सिखा। और बच्चों को समझाया कि कचरा प्रबंधन से पर्यावरण प्रदूषण, मिट्टी और जल प्रदूषण, और जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद मिलती है। सोमवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिलौन में वितरित केले के छिलकों से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया को समझाया गया। बच्चों को जैविक कचरे को खाद में बदलने की प्रक्रिया, जो पौधों के लिए उर्वरक के रूप में उपयोग किया जा सकता है, के विषय में प्रयोग कराया गया। केले के छिलकों को कच...