प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रोइंग सिखाने के बदले होने वाली कमाई का आधा हिस्सा मांगा है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कमाई का आधा हिस्सा देने के लिए जिला तैराकी संघ को पत्र भेजा है। पीएससीएल ने संघ से अब तक हुई कमाई का ब्योरा भी मांगा है। पीएससीएल ने जिला तैराकी संघ को 18 रोइंग बोट दी थी। संघ ने महाकुम्भ के बाद नौकायन घाट पर रोइंग बोट से प्रशिक्षण शुरू किया। इसके बदले संघ 18 वर्ष से ऊपर के बच्चों से 500 रुपये और इससे कम उम्र वालों से 200 रुपये प्रति प्रशिक्षु हर महीने शुल्क लेना शुरू किया। हाल ही में पीएससीएल ने संघ को पत्र भेजकर प्रशिक्षण से प्राप्त होने वाली कमाई का आधा हिस्सा देने की मांग की। पीएससीएल ने संघ से बोट संचालन और प्रशिक्षण का ब्योरा भी मांगा। संघ के अध्यक्ष भारत भूषण वार्ष्णेय ने कमाई के बंटवा...