भागलपुर, दिसम्बर 11 -- नवगछिया पुलिस जिला द्वारा साइबर सेफ्टी, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए बाल भारती विद्यालय में एक विशेष सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों का साइबर सुरक्षित रहना अत्यंत आवश्यक है। एसएचओ रविशंकर सिंह ने कहा, ट्रैफिक के नियमों का विद्यार्थी स्वयं भी पालन करें और अपने परिवार को भी जागरूक करें। वहीं सब-इंस्पेक्टर दिव्या प्रभा ने महिला सुरक्षा पर संबोधन देते हुए कहा, किसी भी प्रकार की धमकी या परेशानी को नजरअंदाज़ न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...